CSC IBM Skill Build 2021
CSC IBM Skill Build, CSC VLE के लिए एक नई योजना मुफ्त में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करे, 20 रुपये मिलेंगे प्रत्येक रजिस्ट्रेशन साथ में Student को मिलेगा सर्टिफिकेट और मिल सकता है कोई जॉब| CSC IBM Skill Build इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए लास्ट तक जरुर पढ़े
पंजीयन..
- कैंडिडेट के पास जीमेल आईडी जरूरी होना चाहिए।
- उम्र सीमा 18 से जादा होना चाहिए।
- 7500 का कोर्स नि: शुल्क उपलब्ध है।
- प्रति पंजीकरण VLE को 20 / – रु। कमीशन मिलेगा
- पंजीकरण के लिए आवश्यक कोई दस्तावेज नहीं।
- लक्ष्य उपलब्धता तक उपलब्ध सेवा।
- पंजीकरण सदस्यता लंबे समय तक रहेगी।
कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फ्यूचरिस्टिक स्किल्स पर 4 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का प्रोजेक्ट मिला है। जिसमे CSC IBM Skill Build 18 वर्ष के ऊपर सभी छात्र- छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करेंl
1. इसमें भाग लेने वाले युवाओं को शार्ट समय के लिए फ्री में ट्रेनिंग मिलेगीl और IBM के अंतर्गत सर्टिफिकेट मिलेंगे l
2. इसमें बहुत सारे कोर्स हैं l साथ ही एक ही समय में कई सारे कोर्स में नामांकन लें सकते हैं l
3. इस कोर्स में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को डायरेक्ट CSC ग्रामीण नौकरी पोर्टल से जोड़ा जाएगा l ताकि कोर्स के अनुसार आने वाले सभी प्रकार के वेकन्सी का पता चल सके
4. इसमें छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करने पर VLE को 20 रूपये कि कमीशन मिलेंगें l
5 ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन कंसलटेंट (DEC) से संपर्क करें l
CSC IBM Skill Build Registration
- सबसे पहले CSC IBM Skill Build लॉग इन करे Click Here
- सेण्टर लॉग इन में Click करना है
- सबसे लास्ट में IBM Skill Build आप्शन है उसपे Click करे
अब आपको CSC IBM Skill Build की Dashboard दिखेगा TOTAL CANDIDATES, TOTAL REGISTERED CANDIDATES ये सारा कुछ किसी नही Student या CANDIDATES को रजिस्ट्रेशन के लिए Register For Training में click करे
Register For Training में CANDIDATES का सभी डिटेल्स भरे और सबमिट करे
1, Personal Details
First Name:, Last Name:, Gender:, DOB
2, Contact Details
Phone Number, Email id
3, Education Profile
( Qualification- No Scholig, 5th pass, 7th pass 8th pass 10th pass Diploma,:, Specialization, Year of Passing (for Highest Qualification):
4, Location
Your current address, State, District, Pincode
0 Comments