शुभम कंप्यूटर मुंगेली ............................................हमारे यहाँ ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य, आधार निकासी, पैसा जमा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, निवासी, आमदनी प्रमाण पत्र, रेलवे रिज़र्वेशन, अर्जेन्ट पासपोर्ट फ़ोटो 5 मिनट में प्राप्त करे।
Shubham Computer Mungeli
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय EMRS ने हाल ही में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, TGT और PGT पद के रिक्त पद के लिए आधिकारिक विभागीय लिंक में अधिसूचना जारी की है। आवेदक इस पद हेतु निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2021 को निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर के आमंत्रित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Update

9/recent/ticker-posts

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय EMRS ने हाल ही में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, TGT और PGT पद के रिक्त पद के लिए आधिकारिक विभागीय लिंक में अधिसूचना जारी की है। आवेदक इस पद हेतु निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2021 को निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर के आमंत्रित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय EMRS  

पद का विवरण (Vacancy Details) :-

विज्ञापन संख्या (Advt No.) :- NA

संस्था का नाम (Organization Name) :-  एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय EMRS  

पद का नाम (Post Name) :- प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, TGT और  PGT पद  

पद की संख्या (No of Vacancy) :-  3479  

वेतनमान (Pay Scale) :- इस पद के लिए आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार  कार्य अनुभव अनुसार वेतन दिया जायेगा। 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :- मान्यता प्राप्त संसथान  से  स्नातक / स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा - इस पद हेतु आवेदक की आयु सीमा विभाग द्वारा  18 से 65 वर्ष  निर्धारित किया गया है। 

कार्यस्थल (Job Location) :छत्तीसगढ़ 

आवेदन शुल्क (Application Fee) :- इस पद हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार को  आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा। 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 30 अप्रैल 2021

आवेदक कैसे करें (How to Apply) :- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए  विभागीय वेबसाइट  से निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण दस्तावेज एवं उनकी  https://tribal.nic.in के माध्यम से आमंत्रित पद पर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) :

Short  विज्ञापन लिंक

विस्तार से विज्ञापन लिंक क्लिक करें  

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

 विभागीय लिंक क्लिक करें