जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता
जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता के नियम एवं निर्देश
प्रतियोगिता की संरचना :
प्रतियोगिता को इन निम्नलिखित 3 वर्गों में विभाजित किया गया है:
फोटोग्राफी (सभी आयु वर्ग के लिए )
निबंध लेखन (सभी आयु वर्ग के लिए)
पोस्टर (सभी आयु वर्ग के लिए)
एक व्यक्ति एक से अधिक वर्ग में भाग ले सकता है
प्रतियोगिता का विषय:
- फोटोग्राफी प्रतियोगिता :- Amazing Biodiversity of Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता
- निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता:- जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्स्कीय परम्परायें / Biodiversity and local medical traditions
प्रतिभागिता:
- प्रतिभागिता को आसान एवं सुखद बनाने के लिए गूगल फार्म बनाया गया हैं । फार्म तक पहुँचने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।
- हिंदी के लिए
- For English
- अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 88273 10701 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं
- एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 18/05/2021 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी हैं, इसके पश्चात यदि कोई एंट्री आती है तो वह मान्य नहीं होगी।
- यह प्रतियोगिता में सिर्फ छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए हैं ।
- यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है इसलिए सिर्फ दिए गए गूगल फॉर्म द्वारा प्राप्त एंट्रीज ही मान्य होगी ।
- व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई एंट्री मान्य नहीं होगी।
- जज पैनल द्वारा विजेताओं का चयन एवं निर्णय ही अंतिम होगा ।
प्रतियोगिता विश्लेषण प्रक्रिया:
- विश्लेषण प्रक्रिया दो चरणों में किया जायेगा
- प्रथम चरण में जो दिए गए निर्देशानुसार भेजी गयी होंगी सिर्फ उन्हें ही अगले चरण में भेजा जाएगा
- द्वितीय चरण में प्रत्येक चुनी गयी एंट्री का विश्लेषण छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड द्वारा किया जाएगा
- प्रतियोगिता की सभी कैटेगरी में कोई आयुसीमा नहीं है।
- प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई फोटो/निबंध/पोस्टर का आंकलन प्रतिभागी की योग्यता के आधार पर होगा।
- तीनों वर्गों में विश्लेषण इन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर होगा
- फोटोग्राफी प्रतियोगिता:
- प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
- एंट्री भेजते समय अधिकतम एक ही फोटो भेजें
- सिर्फ क्लियर फ़ोटो को ही स्वीकार किया जायेगा
- भेजी गयी फोटो आपके द्वारा खिची गयी है यह प्रमाण देना आवश्यक है
- फोटो "Amazing Biodiversity of Chhattisgarh" / “छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता” थीम के अनुसार हो
- एंट्री पीडीऍफ़ या जेपीजी फॉर्मेट में ही भेजें
- निबंध लेखन प्रतियोगिता
- प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
- एंट्री भेजते समय सिर्फ एक ही निबंध भेजें
- निबंध इंग्लिश या हिंदी भाषा में ही स्वीकार किया जायेगा
- निबंध का विषय "जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्सकीय परम्परायें
- " / “Biodiversity and local medical traditions “ होगा
- निबंध कम से कम 1000 शब्दों का होना अनिवार्य है
- निबंध की एंट्री पीडीऍफ़, जेपीजी (हाथ द्वारा लिखे गए निबंध की क्लियर फोटो) या वर्ड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में ही भेजें
- पोस्टर प्रतियोगिता
- प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
- एंट्री भेजते समय सिर्फ एक ही पोस्टर भेजें
- पोस्टर का विषय "जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्सकीय परम्परायें" /“Biodiversity and local medical traditions “ होगा
- एंट्री पीडीऍफ़ या जेपीजी फॉर्मेट में ही भेजें
प्रतियोगिता पुरस्कृत प्रक्रिया:
- विजेताओं को निम्न रूप से पुरस्कृत किया जाएगा:
- सभी प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र दिया जाएगा ।
- फोटोग्राफी केटेगरी में प्रथम पुरस्कार - 10,000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार – 8000 रुपये, तृतीय पुरस्कार - 6000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार
- निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार – 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार – 4000 रुपये, तृतीय पुरस्कार – 3000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार
- पोस्टर/ड्राइंग में प्रथम पुरस्कार – 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार – 4000 रुपये, तृतीय पुरस्कार - 3000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार
- विजेताओं का नाम छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड के सोशल मीडिया पेज पर 22/05/2021 को घोषित किया जायेगा
0 Comments