शुभम फोटोकॉपी स्टेशनरी में आपका स्वागत हैं। ............................................हमारे यहाँ ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य, आधार निकासी, पैसा जमा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, निवासी, आमदनी प्रमाण पत्र, रेलवे रिज़र्वेशन, अर्जेन्ट पासपोर्ट फ़ोटो 5 मिनट में प्राप्त करे।
जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता

Ad Code

ॐ साईं राम
जय जय श्री राम
WELCOME TO SHUBHAM PHOTOCOPY & STATIONARY

Update

9/recent/ticker-posts

जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता


जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता






 जैव विविधता पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता के नियम एवं निर्देश

प्रतियोगिता की संरचना :

प्रतियोगिता को  इन निम्नलिखित  3 वर्गों में विभाजित किया गया है:

फोटोग्राफी (सभी आयु वर्ग के लिए )

निबंध लेखन (सभी आयु वर्ग के लिए)

पोस्टर (सभी आयु वर्ग के लिए) 

एक व्यक्ति एक से अधिक  वर्ग में भाग ले सकता है

प्रतियोगिता का विषय:

  •  फोटोग्राफी प्रतियोगिता :- Amazing Biodiversity of Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता
  • निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता:- जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्स्कीय परम्परायें  / Biodiversity and local medical traditions

 

प्रतिभागिता:

  • प्रतिभागिता को आसान एवं सुखद बनाने के लिए गूगल फार्म बनाया गया हैं । फार्म तक पहुँचने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।
  • हिंदी के लिए
  • For English

    • अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 88273 10701 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं
    • एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 18/05/2021 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी हैं, इसके पश्चात यदि कोई एंट्री आती है तो वह मान्य नहीं होगी।
    • यह  प्रतियोगिता में सिर्फ छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए हैं ।
    • यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है इसलिए सिर्फ दिए गए गूगल फॉर्म द्वारा प्राप्त एंट्रीज ही मान्य होगी ।
    • व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई एंट्री मान्य नहीं होगी।
    • जज पैनल द्वारा विजेताओं का चयन एवं निर्णय ही अंतिम होगा ।

 

प्रतियोगिता विश्लेषण प्रक्रिया:

  •  विश्लेषण प्रक्रिया दो चरणों में किया जायेगा
    •  प्रथम चरण में जो दिए गए निर्देशानुसार भेजी गयी होंगी सिर्फ उन्हें ही अगले चरण में भेजा जाएगा
    •  द्वितीय चरण में प्रत्येक चुनी गयी एंट्री का विश्लेषण छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड द्वारा किया जाएगा
    • प्रतियोगिता की सभी कैटेगरी में कोई आयुसीमा नहीं है।
    • प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई फोटो/निबंध/पोस्टर का आंकलन प्रतिभागी की योग्यता के आधार पर होगा।
  •  तीनों वर्गों में विश्लेषण इन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर होगा

 

  • फोटोग्राफी प्रतियोगिता:
    • प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
    • एंट्री भेजते समय अधिकतम एक ही फोटो भेजें
    • सिर्फ क्लियर फ़ोटो को ही स्वीकार किया जायेगा
    • भेजी गयी फोटो आपके द्वारा खिची गयी है यह प्रमाण देना आवश्यक है
    • फोटो "Amazing Biodiversity of Chhattisgarh" / “छत्तीसगढ़ की अद्भुत जैव विविधता” थीम के अनुसार हो
    • एंट्री पीडीऍफ़ या जेपीजी फॉर्मेट में ही भेजें

  •  निबंध लेखन प्रतियोगिता
    • प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
    • एंट्री भेजते समय सिर्फ एक ही निबंध भेजें
    • निबंध इंग्लिश या हिंदी भाषा में ही स्वीकार किया जायेगा
    • निबंध का विषय "जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्सकीय परम्परायें
    • "  /  “Biodiversity and local medical traditions “ होगा
    • निबंध कम से कम 1000 शब्दों का होना अनिवार्य  है
    • निबंध की एंट्री पीडीऍफ़, जेपीजी (हाथ द्वारा लिखे गए निबंध की क्लियर फोटो) या वर्ड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में ही भेजें  

  •  पोस्टर प्रतियोगिता
    • प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी
    • एंट्री भेजते समय सिर्फ एक ही पोस्टर भेजें
    • पोस्टर का विषय "जैव विविधता एवं स्थानीय चिकित्सकीय परम्परायें" /“Biodiversity and local medical traditions “  होगा
    • एंट्री पीडीऍफ़ या जेपीजी फॉर्मेट में ही भेजें

 

प्रतियोगिता पुरस्कृत प्रक्रिया:

  • विजेताओं को निम्न रूप से पुरस्कृत किया जाएगा:
    • सभी प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र दिया जाएगा ।
    • फोटोग्राफी केटेगरी में प्रथम पुरस्कार - 10,000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार – 8000 रुपये, तृतीय पुरस्कार - 6000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार
    • निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार – 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार – 4000 रुपये, तृतीय पुरस्कार – 3000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार
    • पोस्टर/ड्राइंग में प्रथम पुरस्कार – 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार – 4000 रुपये, तृतीय पुरस्कार - 3000 रुपये हैं, एवं 10 प्रतिभागियों को 2000 रुपए सांत्वना पुरस्कार

 

  • विजेताओं का नाम छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड के सोशल मीडिया पेज पर 22/05/2021 को घोषित  किया जायेगा 


Post a Comment

0 Comments


Ad Code


जय जय श्री राम