vikrant gupta
अटल विवि आज जारी करेगा संशोधित परीक्षा समय - सारिणी ।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग शनिवार को स्नातक , स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष की संशोधित परीक्षा समय सारिणी जारी करेगा । परीक्षा एक जून से शुरू होकर छह जून तक होगी । 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपने घर से पर्चा हल करेंगे प्रश्नपत्र आनलाइन यूजर आईडी व ईमेल पर मिलेगा । परीक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में केवल तिम वर्ष के छात्र छात्राओं की संशोधित समयसारिणी जारी की जाएगी । यह परीक्षा 25 मई से शुरू होने वाली थी । इसमें बदलाव करते हुए एक जून किया गया हैं। दूसरे चरण में प्रथम व द्वितीय वर्ष की समय सारिणी घोषित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर साझा की जाएगी। यदि किसी छात्र को समस्या होगी तो वह सीधे दिए गये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकता हैं। छात्रों की परेशानियों का त्वरित हल किया जाएगा। घर मे पर्चा समाप्त होने पर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय जाने की जरूरत नही है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित कॉलेज को भेजना होगा
छात्रों को विशेष दिशा - निर्देश
परीक्षा विभाग ने छात्रों को विशेष दिशा निर्देश दिया है । मुख्य परीक्षा में छात्र पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना या सूचना काअधिकार का उपयोग नहीं कर सकेगे । छात्र टाइप की हुई या प्रिंटर उत्तरपुस्तिका जमा नहीं कर सकेंगे । स्वलिखित उत्तर पुस्तिकाही मान्य होगी । आनलाइन उत्तरपुस्तिका का पहला पन्ना यदि डाउनलोड नहीं होता है या प्रिंट मे दिक्कत होती है तो परीक्षार्थी अपने हाथों से प्रथम पेज की जानकारी एक सादे कागज में लिखकर जमा कर सकते हैं ।
0 Comments