शुभम फोटोकॉपी स्टेशनरी में आपका स्वागत हैं। ............................................हमारे यहाँ ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य, आधार निकासी, पैसा जमा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, निवासी, आमदनी प्रमाण पत्र, रेलवे रिज़र्वेशन, अर्जेन्ट पासपोर्ट फ़ोटो 5 मिनट में प्राप्त करे।
बैंक,एसएससी,रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रज्ञा कोचिंग संस्थान में कोचिंग हेतु आवेदन का प्रारूप

Ad Code

ॐ साईं राम
जय जय श्री राम
WELCOME TO SHUBHAM PHOTOCOPY & STATIONARY

Update

9/recent/ticker-posts

बैंक,एसएससी,रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रज्ञा कोचिंग संस्थान में कोचिंग हेतु आवेदन का प्रारूप

ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए हमे कॉल करे 9039291808/9039991808

 


        जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थान " प्रज्ञा " प्रारंभ किया जाना है । जिसके अंतर्गत वर्तमान में BANK , SSC , RAILWAY जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कक्षाएँ संचालित की जावेगी ।  परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र / छात्राएँ निम्नानुसार दिये गये मापदण्ड के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें : 

1 . अभ्यर्थियों को मुंगेली जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है । 
2 . अभ्यर्थी किसी भी विषय में स्नातक में 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो । 
3 . जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा । 
4 . सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होने चाहिये । 
5 . कुल 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा । जो निम्नानुसार होंगे : 
  1. अनारक्षित वर्ग _40 सीट 
  2. अ.पि.वर्ग  _14 .सीट  
  3. अजा _25 सीट 
  4. अजजा _11 सीट 
  5. EWS _1० सीट 
6 . महिलाओं के लिये क्षैतिज आधार पर 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे । 
7 . कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क रहेगा । 
8 . चयन प्रक्रिया : - 
    1 .  प्री - टेस्ट हेतु प्रवर्गवार स्नातक के मेरिट के आधार पर 1 : 5 में अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा । 
    2 . चयनित अभ्यर्थियों के प्री - टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम चयन किया जावेगा । 
9 . आयु वर्ग : - न्यून्तम 18 वर्ष 
10 . परीक्षा तिथि : -4 सितम्बर 2021 11 . परीक्षा का समय : - दोपहर 02:00 से 04:00 बजे तक । 
12 . परीक्षा का स्थान : - स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा , मुंगेली । 
13 . कोचिंग प्राप्त करने का स्थान :- 
      पं.शिवकुमार पाठक सभा कक्ष , बी.आर.साव.शास.बहु.उच्च.माध्य . विद्यालय मुंगेली । 
14 . अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के कार्यालय में जमा कर सकते है । 


download kre..



Post a Comment

0 Comments


Ad Code


जय जय श्री राम