ई श्रम योजना क्या है
असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है
साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-
- ➡️ छोटे और सीमांत किसान
- ➡️ एकृषि मजदूर
- ➡️ शेरक्रॉपर्स
- ➡️ मछुआरे
- ➡️ पशुपालन में लगे लोग
- ➡️ बीड़ी रोलिंग
- ➡️ लेवलिंग और पैकिंग
- ➡️ भवन और निर्माण श्रमिक
- ➡️ चमड़े के कर्मचारी
- ➡️ बुनकरों
- ➡️ बढ़ाई
- ➡️ नमक कार्यकर्ता
- ➡️ ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- ➡️ आरा मिल में काम करने वाले
जब भी गवर्नमेंट की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद यह होता है की लोगों को इसका फायदा मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में देखने को मिलेंगे जैसे-
- यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
- e shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेग और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरेगी।
- भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
- नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी।
अन्य ई श्रम योजना के ( संभावित लाभ )
- यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति दे सकती है।
- अभी देश में सभी लोगो को एक सामान मात्रा में राशन मिलता है चाहे वह असंगठित क्षेत्र में काम करता हो या नहीं लेकिन ई श्रमिक कार्ड के डाटा के आधार पर अन्य लोगो की तुलना असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगो को शायद अधिक मात्रा में राशन मिले
- गवर्नमेंट चाहे तो भविष्य में असंगठित क्षेत्र ( unorganized sector ) में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज पर लोन दे सकती है।
- देश में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है और उनके पास रहने को भी घर नहीं है। ऐसे में सरकार पीएम आवास योजना में के तहत उनको मकान दे सकती है।
- NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-
- ➡️ आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- ➡️ आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- ➡️ आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- ➡️ आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।
0 Comments