शुभम कंप्यूटर मुंगेली ............................................हमारे यहाँ ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य, आधार निकासी, पैसा जमा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, निवासी, आमदनी प्रमाण पत्र, रेलवे रिज़र्वेशन, अर्जेन्ट पासपोर्ट फ़ोटो 5 मिनट में प्राप्त करे।
Shubham Computer Mungeli
छत्तीसगढ़ किसान कोड लिस्ट 2024-25

Update

9/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ किसान कोड लिस्ट 2024-25

 




छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्रधान बिक्री हेतु किसानो को पंजीयन कराना होता है, पंजीयन कराने पर किसान कोड जारी किया जाता है , जो कि 12 अंकों का एक यूनिक कोड होता है ,, इस कोड के मदद से ही उस किसान की पहचान की जाती है ,यह कोड पंजीयन लिस्ट चेक करने के साथ साथ ऑनलाइन टोकन काटने लिए जरूरी होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम किसान कोड पता करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके मदद से किसान भाई घर बैठे ही अपना किसान कोड आसानी से पता कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं , कि वे कितने रकबे का धान समर्थन मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं।

योजना का नामधान पंजीयन किसान कोड
राज्यछत्तीसगढ़
लाभकिसान कोड आसानी से पता कर सकते हैं
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
विपणन वर्ष2024-25
ऑफिसियल वेबसाइटcg khadya


छत्तीसगढ़ धान पंजीयन किसान कोड-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्रधान बिक्री के लिए किसानों को पंजीयन करना होता है , पंजीयन कराने के पश्चात राशन कार्ड की तरह ही किसानों को एक यूनिक कोड जारी किया जाता है | इस कोड को ही किसान कोड कहा जाता है। धान उपार्जन केंद्र में धान की बिक्री करने पर किसान कोड के माध्यम से ही एंट्री की जाती है , इसके अलावा किसान न्याय योजना के अंतर्गत जब किसानों को बोनस की राशि जारी किया जाता है , तो इस किसान कोड के आधार पर ही उनके खाते में राशि ट्रांसफर किया जाता है।


आधार नम्बर से पैन कार्ड प्राप्त करे


किसान कोड कैसे पता करें-

चरण 1- किसान कोड पता करना बहुत ही सरल और आसान है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से आसानी से किसान कोड निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको उसके ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके सर्च बॉक्स में khadya.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा ,इस पेज में आपको बायी ओर कुछ सेवाओं का लिस्ट दिखाई देगा जैसे-




चरण 3– जन भागीदारी के ऑप्शन पर क्लिक करते ही पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको सत्रवार अलग-अलग तरह की जानकारी दिखाई देगी, किसान कोड पता करने के लिए आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार 2024-25 की धान खरीदी की जानकारी के अंतर्गत किसान विवरण पर क्लिक करना है।



चरण 4- किसान विवरण पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा ,जिसमें जिलावार किसान विवरण की संख्यात्मक जानकारी दिखाई देगी। आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है , इसके बाद जिले के अंतर्गत सभी उपार्जन केन्द्रों की सूची दिखाई देगी , इनमें से आपको अपने उपार्जन केंद्र अर्थात समिति के नाम पर क्लिक करना है।



किसान कोड के लिए यहाँ क्लिक करें