CG Ration Card (New / Renewal) Application Form PDF: छत्तीसगढ़ राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2022 (Chhattisgarh Ration Card List – District Wise) प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए जारी कर दी है। राशन कार्ड के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने हाल ही में नए पंजीकरण किए थे, वे अपना नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) / एपीएल National Food Security Act (NFSA) / APL Beneficiaries लाभार्थी सूची में देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम राशन कार्ड नई लिस्ट 2022 (Ration card list Chhattisgarh) में नहीं है वो लोग राशन कार्ड छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र पीडीएफ़ हिंदी (Ration Card Chhattisgarh Application Form) प्रारूप में ऑनलाइन डाउनलोड करके सीजी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Ration Card Chhattisgarh Online Application Form) कर सकते हैं।
राज्य में सभी तरह की सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिसके बिना बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए सीजी में राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करने के लिए आप आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया देख कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
चलिये देखते हैं छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है और पंजीकरण कैसे करना है। इसके साथ ही आप राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र भी देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
Ration Card in Chhattisgarh के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर जा कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
- उम्मीदवारों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक khadya.cg.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद समाचार & घोषणाएँ के सेक्शन में “राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र” के विकल्प पर क्लिक करें।
- डायरेक्ट लिंक : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म| Chhattisgarh New Ration Card Application Form PDF – http://khadya.cg.nic.in/Documents/RationcardApplicationFormat.pdf
- जिसके बाद राशन कार्ड 2022 ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म आवेदन पत्र खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है।
- जिसके बाद उम्मीदवारों को New Ration Card in Chhattisgarh के लिए आवेदन करने के लिए अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक डीटेल और पर्सनल डीटेल भर कर खाद्य विभाग या कमेटी में जमा करना होगा।
- Alternate Method for New CG Ration Card Form PDF Download (English & Hindi) process – http://khadya.cg.nic.in/Documents/RationCardRule.pdf
राज्य सरकार की तरफ से पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता को उसकी वार्षिक आय के आधार पर APL/BPL/AAY तीन वर्गों में बांटा है, इसी आधार पर गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) परिवार जिनकी आय वार्षिक 1 लाख से कम हो और जिनका कोई निश्चित आय का साधन नहीं होता है और बेसहारा, अनाथ, बेघर बुजुर्ग तथा जुग्गी में रहने वाले नागरिक (AAY) श्रेणी में आते हैं। बाकी बचे लोगों को एपीएल (Above Poverty Line – APL) की श्रेणी में रखा है।
CG नए राशन कार्ड 2022 जरूरी दस्तावेज सूची
Ration Card application form in Chhattisgarh या आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज़ होने अनिवार्य हैं:
- हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुराना बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
राज्य सरकार के कानून सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के खंड 4 उपखंड 6 के प्रावधानों के मुताबिक जिस दिन राशन कार्ड जारी हुए हैं उसके 5 वर्ष तक ही वैध है। जिसके अनुसार वर्ष 2013-14 में बनाए गए सभी राशन कार्ड 2018-19 तक ही मान्य हैं। इसके अलावा इन शिविरों में बीपीएल के साथ एपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
- आवेदक पहले वाली खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ पर जायें।
- यहाँ पर आपको “राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र” का विकल्प दिखेगा।
- जिसपे आपको क्लिक करना है और नवीनीकरण पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- डाइरैक्ट लिंक : CG शासन राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन पत्र | CG Khadya Ration Card Navinikaran Pdf Download – http://khadya.cg.nic.in/Documents/Final%20Rashan%20Card%20Navinikaran%20Legal.pdf
- जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भर कर खाद्य विभाग में जमा करना है।
- हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुराना बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
- जिसके लिए आपको इस लिंक : सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड हेतु पंजीकरण फॉर्म Pdf डाउनलोड – http://khadya.cg.nic.in/Documents/Final%20APL%20Rashan%20Card%20Aavedan%20Legal.pdf पर क्लिक करना है।
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद सामान्य / एपीएल सीजी नई राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भर कर खाद्य विभाग में जमा करना है।
सभी आवेदकों के पास नया राशन कार्ड (Documents Required CG Renewal Ration Card for Application Form Submission) प्राप्त करने से पहले निम्न्लिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:
सभी भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत या नगर निकाय के वार्डों में जमा करने होंगे।
सभी आवेदक यह ध्यान रखें की आवेदन पत्र भरने और नया सीजी राशन कार्ड के लिए राज्यसरकार द्वारा कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। इसके अलावा जिन भी आवेदकों को नया राशन कार्ड नहीं मिलता, तब तक वे पहले से चल रहे पुराने राशन कार्डों से रियायती दरों पर राशन/अनाज का लाभ उठा सकते हैं। नए राशन कार्ड प्राप्त करते समय आवेदकों को अपना पुराना सीजी राशन कार्ड जमा करना जरूरी है।
CG नया राशन कार्ड एपीएल फॉर्म डाउनलोड (CG Ration Card APL Form Download)
राज्य में अपना नया सामान्य / एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको “सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड हेतु आवेदन पत्र सह घोषणा पत्र” भरना होगा
0 Comments